ऋषिकेश- नया कोतवाल,नया जोश पुलिस ने तीन शराब तस्करो को लाखों की शराब के साथ किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के दृष्टिगत चार अलग-अलग जगहों पर 50 पव्वे अंग्रेजी, 10 हाफ अंग्रेजी, 45 पव्वे देसी शराब व 92 पव्वे अंग्रेजी तथा 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त दो स्कूटी सीज व शराब बेचकर कमाए हुए 29,300 रुपये बरामद किए हैं।

बीती देर रात्रि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बस अड्डे के पीछे डग के पास एक स्कूटी UK14-G-3840 के चालक को रोककर चेक किया तो उसके पास 50 पव्वे अंग्रेजी शराब एप्पीनुमा में बरामद हुई। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देहरादून चौक के पास गुरुद्वारा वाली गली में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास प्लास्टिक की कैन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। वही दीपमय होटल के सामने देहरादून रोड पर एक स्कूटी UK14-G-9185 के चालक को रोककर चेक किया तो उसके पास 10 हाफ रॉयल स्टैग व शराब बेचकर कमाए हुए 29,300 रुपये बरामद हुए। मुखबिर की सूचना पर अग्रवाल धर्मशाला के सामने छोटी सब्जी मंडी चौराहे के पास गए तो एक व्यक्ति शराब बेच रहा था, जो पुलिस को देख कर भाग गया। जहां से दो सफेद रंग के कट्टों में 92 पव्वे अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू व 45 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्तों का नाम और पता मयंक जाटव पुत्र दोजीराम निवासी 458, बनखंडी ऋषिकेश, विशाल साहनी पुत्र गौरव सैनी निवासी छोटी सब्जी मंडी जीवनी माई मार्ग ऋषिकेश,
अमन भंडारी पुत्र पूरन भंडारी निवासी 281 एक आदर्श ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई है। फरार अभियुक्त नाम पता राम भवन उर्फ मामू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी छोटी सब्जी मंडी लक्ष्मी भक्ति आश्रम ऋषिकेश। अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनो वाहनो को वाहन अधिनियम के अंतर्गत चीज किया गया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News