ऋषिकेश- कोरोना महामारी के मृतकों की आत्मा शांति के लिए किया हवन यज्ञ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – वैदिक फाउंडेशन हिमालया योगालय आश्रम गंगा वाटिका में कोविड-19 महामारी के चलते हुए पूरे विश्व में मृतकों की आत्मा शांति के लिए हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर योगालय आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी शंकर तिलक महाराज, शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवी शास्त्री, स्वतंत्रा चैतन्य गोरी चैतन्य शंकरी चैतन्य पवित्रता चैतन्य ऊमाया आरती चैतन्य चैतली चैतन्य आदि ने आहुति डाली।

इस मौके पर पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरा विश्व त्राहि-त्राहि कर रहा है जहां देखो उधर ही अंधकार छाया हुआ है। अपने-अपने क्षेत्रों में सभी समाजसेवी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, संत समाज सभी इस महामारी के प्रकोप को दूर करने के लिए एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं आज संत समाज ने भी करौना महामारी के चलते हुए दिवंगत आत्माओं की आत्मा शांति एवं विश्वकल्याणर्थ हवन यज्ञ कर शांति पाठ भी किया गया। इस महामारी से जल्द ही सभी जाति संप्रदाय के लोगों को शांति स्थापित हो और अपना सुख में जीवन प्राप्त करें इन्हीं उद्देश्य से यह हवन यज्ञ आज संपन्न किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News