ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री से की असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आर्थिक सहायता की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कोरोना कर्फ्यू के दौरान असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले रोजगार विहीन लोगों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
मंगलवार को मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते रेडी पटरी पर भोजन ठेला लगाने वाले, चूड़ी, बिंदी, बैग, कपड़े, चाय का व्यापार, मोची, पान, ताला -चाबी मोबाइल ठेली लगाकर फेरी करने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से एकमुश्त10 हजारों रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां एक तरफ यह लोग रोजगार विहीन हुए हैं वहीं इन पर स्वास्थ्य संबंधी व्यय बढ़ने से अतिरिक्त बोझ आने से इनको अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में राज्य सरकार से प्राप्त यह आर्थिक सहायता इनके जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक संजीवनी की तरह होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News