ऋषिकेश- सत्वा योगा वैलफेयर सोसाईटी और खुशी चैरिटेबल सोसाइटी ने दिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – योगा वैलफेयर सोसाईटी और खुशी चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष आनद मेहरोत्रा व ट्रेजरर उपेंद्र रावत के ने यम्केश्वर विधायक ऋतु खंडूडी के आग्रह पर 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यमकेश्वर विधानसभा को दिए हैं। उन्होंने यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिलाधिकारी मनीष सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता को सौपे। इस मौके पर सत्वा योग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद मल्होत्रा ने कहा कि कोविड महामारी के चलते हमारी संस्था पहले भी खाद्यान्न वितरण कर चुकी है और आज जो हमने यमकेश्वर विधानसभा को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए हैं इससे कोविड में जो उपचार चल रहा है उस में सहायक सिद्ध होंगे। विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता ने बताया कि विधायक के आग्रह पर जो हमको आज है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं वह पूरे विधानसभा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भिजवाए जाएंगे। इसमें कोविड सेंटर स्वर्ग आश्रम में दो, चैलू सैण में दो, डाडा मंडी में दो, जसपुर में एक, दुगड्डा में दो, पोखाल में दो, यम्केश्वर में दो, किमसार में एक और कांडी खंड में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा। जिससे कोविड के मरीजो को लाभ पहुंचेगा शीघ्र ही विधायक द्वारा अन्य सामग्रियां भी पहुंचाई जाएंगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, यम्केश्वर विधायक के निजी सचिव विजेन्द्र बिष्ट, महामंत्री प्रीतम राणा, जितेंद्र धाकड़ आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News