ऋषिकेश- प्रबन्धकीय विद्यालय एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की अध्यापकों अध्यापिकाओं को वैक्सीन लगवाने की मांग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मान्यता प्राप्त प्रबन्धकीय विद्यालय एशोसिएशन ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों व सरकारी विद्यालयों के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को कोविड-19 (कोरोना) का वैक्सीन लगवाने की मांग की है।
रविवार को एसोसिएशन केे प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकार द्वारा हॉस्पिटल में काम कर रहे कर्मचारियों, डॉक्टरों एवं सरकारी संस्थाओं में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया है। ठीक इसी प्रकार मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं सभी कर्मचारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाई जाए। अध्यापक अध्यापिकाएं भी उसी तरीके से समाज में काम कर रही हैं ,जैसे हॉस्पिटल एवं सरकारी कार्यालयों में काम कर रहे अन्य कर्मचारी। विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिका भी डायरेक्ट समाज से जुड़े रहते हैं। बच्चों को पढ़ाते समय एवं अभिभावकों के सीधे संपर्क में रहने के कारण कोरोना संक्रमण का अंदेशा अधिक होता है।

%d bloggers like this:
Breaking News