ऋषिकेश- जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने लिया त्रिवेणी घाट पर शाही स्नान की तैयारियों का जायजा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शाही स्नान की तैयारियों को लेकर त्रिवेणीघाट परिसर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही भीड़भाड़ को देखते हुए शाही स्नान के दिन मुख्य मार्ग से त्रिवेणी घाट तक वाहनों की आवाजाही बंद रखने के निर्देश दिए।
रविवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव शाही स्नान को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने ऋषिकेश पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि 12 व 14 अप्रैल के शाही स्नान को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, डस्टबिन आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। गंगा जी के जल स्तर को भी मेंटेन किया गया है। इसके साथ ही शाही स्नान के लिए मजिस्ट्रेट व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की भी ड्यूटी दोनो रेलवे स्टेशन, अस्पताल, आईएसबीटी बस अड्डा व नेपाली फॉर्म पर लगाई गई है। जिससे की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा जा सके।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने शाही स्नान के दिन मुख्य मार्ग से त्रिवेणीघाट तक के संकरे मार्ग को देखते हुए त्रिवेणीघाट तक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी लगाई है। बताया कि श्रद्धालुओं को सटल व्यवस्था अथवा पैदल ही त्रिवेणीघाट पर आने की अनुमति दी जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश वरुण चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी धौंडियाल, कोतवाल रितेश साह, मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, नगर आयुक्त विनोद लाल, कुंभ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक रावत, उप निरीक्षक नवीन नेगी, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News