ऋषिकेश- लखनऊ से ऋषिकेश घूमने आया युवक मुनि की रेती क्षेत्र मे गंगा मे डूबा,तलाश जारी

त्रिवेणी न्यूज 24
लखनऊ से ऋषिकेश घूमने आए एक युवक की मुनीकीरेती थाना अंतर्गत गंगा में नहाने के दौरान गंगा में डूब गया। दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को तलाशने में जुटी है।
मुनीकीरेती थाना पुलिस के अनुसार उज्जवल कुमार तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी डिफेंस कॉलोनी लखनऊ अपने दोस्त विपुल और वैभव के साथ शनिवार की सुबह घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचा। मुनीकीरेती थाना अंतर्गत गऊ घाट पर वह दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए उतर गया। इस दौरान उज्जवल कुमार अचानक से डूब गया नजारा देख दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोस्त उज्जवल की जान नहीं बचा सके। दोस्तों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उज्जवल को तलाशने की कोशिश में जुट गई है। तपोवन चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

%d bloggers like this:
Breaking News