ऋषिकेश- राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक हटाए गए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शासन ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एनएस तोमर को हटा दिया है। उन्हें जिला चिकित्सालय, देहरादून से अटैच कर दिया गया है। अब उनके स्थान पर सर्जन डा. विजयेश भारद्वाज सीएमएस का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
बता दें कि ऋषिकेश हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाआेंं का मामला विगत दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत तक पहुंचा था। सीएम ने इस पर जांच बिठाने के साथ जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में शुक्रवार को स्वास्स्थ्य सचिव अमित नेगी ने सीएमएस डा. एनएस तोमर को हटाकर उन्हें जिला चिकित्सालय से संबद्ध कर दिया है। अग्रिम आदेशों तक यहां तैनात सर्जन डा. विजयेश भारद्वाज सीएमएस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News