ऋषिकेश- केंद्र सरकार ने किया कुंभ मेले के लिए 325 करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से कुम्भ मेला 2021 के लिए विशेष 325 करोङ रूपए का बजट स्वीकृत किया हैं। इस मद में अभी तक 405 करोड रूपए की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसी प्रकार मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। जबकि “पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना” के अंतर्गत उत्तराखण्ड को द्वितीय किश्त में 112 करोङ 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गयी है। इसके अंतर्गत अभी तक उत्तराखण्ड को 675 करोङ रूपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियो के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।

%d bloggers like this:
Breaking News