ऋषिकेश-रेलवे प्रशासन ने मोतीचूर मे आवागमन के लिये फाटक किया बंद, स्थानीय जनता की परेशानी बढ़ी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – रेलवे प्रशासन ने आज से मोतीचूर रेलवे फाटक को बंद कर दिया है। इससे हरिपुरकलां के ग्रामीणों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बता दें कि रेलवे प्रशासन ने एक अप्रैल से मोतीचूर फाटक को पूर्ण रूप से बन्द करने का निर्णय है। इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी गयी थी। वहीं रेलवे प्रशासन के इस फरमान के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बना लिया है। चीला-मोतीचूर कोरिडोर पर फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों का रास्ता तो साफ हुआ है। मगर मोतीचूर की जनता के लिए कई परेशानियां भी खड़ी हो गयी है। फ्लाईओवर बनने से जहां एक ओर लोगों का रोजगार खत्म हुआ है। वहीं ऋषिकेश से मोतीचूर आने जाने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब रेलवे द्वारा जारी की गयी सूचना के बाद यहां की जनता की मुसीबतें और बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा मोतीचूर फाटक को एक अपै्रल से पूर्ण रूप से बंद किए जाने की सूचना को सर्वाजनिक कर दिया गया है। इस फाटक के बंद हो जाने के बाद अब ऋषिकेश से मोतीचूर और हरिपुरकलां आने जाने वाले लोगों को नए फ्लाईओवर होकर जाना पड़ेगा। इससे पहले लोग पुराने हाइवे का ही इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन रेलवे प्रशासन के इस फैसले के बाद करीब 45 हजार की आबादी प्रभावित होने जा रही है। खास बात यह है कि इस मार्ग के बंद हो जाने के बाद मोतीचूर के लोगों को गांव में प्रवेश करने के लिए चार से पांच किमी अधिक का रास्ता तय करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता अरुण कुमार सिंह का कहना है कि एक अप्रैल से मोतीचूर फाटक को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।

%d bloggers like this:
Breaking News