ऋषिकेश- तीरथ के सीएम बनने पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयां बांटकर भाजपाइयों ने किया खुशी का इजहार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री और काबीना मंत्री रहे मदन कौशिक के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तोओं ने मिठाइयां बांटकर आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी के इजहार किया।शनिवार को कोयल घाटी क्षेत्र में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्र हुए भाजपा कार्यकताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को मिठाई बांटी। इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है जहां सत्ता एवं संगठन की बागडोर संभालने के लिए एक से बड़कर एक अनुभवी और योग्य नेताओं की लम्बी फेहरिस्त है।नेताओं के चेहरे बदलते हैं लेकिन लक्ष्य सिर्फ एक ही होता है पार्टी के लिए सर्वस्व न्योछावर करके सेवा करना और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना।उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री और पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में पार्टी निश्चित ही वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक नया इतिहास रचेगी। आतिशबाजी कर खुशी जताने वालों में चेतन शर्मा, पंकज शर्मा,विवेक गोस्वामी, जयकुमार , मान सिंह , यशवंत रावत , राजीव गुप्ता , रोमा सहगल , कमलेश जैन , अनिता रैना ,दुर्गा देवी, राजेश गौत्तम , अनामिका अग्रवाल , राजेश कोठियाल , किरण त्यागी , हेमलता चौहान , शबनम, पूनम अरोड़ा, लीलावती, धन्वंतरि देवी, कुसुमलता, उषा रानी, विमला देवी, गौरव केथोला , राजेश्वरी देवी, मनीषा,, जीनत, फरीन, सच्चिदानंद भट्ट, विक्रम कुमार आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News