ऋषिकेश- हरिचंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरिचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर विधिवत शुरू हो गया है। इस मौके पर स्वयंसेवी छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित विद्यालय सभागार में आयोजित शिविर का पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर दीप शर्मा ने स्वयंसेवी छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने गीली व सूखे कूड़े को किस प्रकार रखा जाना चाहिए इनके विधि की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं को अपने घर विद्यालय व उसके आसपास के क्षेत्र को साफ सफाई रखने का आह्वान किया। बौद्धिक सत्र में ओमप्रकाश पैन्यूली व एनएसएस समन्वयक रवि ने शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर ओमप्रकाश पैन्यूली ने मोबाइल का सही प्रकार से उपयोग करने की जानकारी दी। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने दांडी यात्रा पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ज्योति रानी, अमिता अरोड़ा, संध्या गुप्ता, पूनम राणा आदि मौजूद थे।
