ऋषिकेश-राजकीय महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक डॉ. मुक्तिनाथ यादव ने बताया कि स्वाधीनता की 75 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर महाविद्यालय में ” स्वाधीनता के आदर्श एवं वर्तमान परिप्रेक्ष मे उनकी प्रासंगिकता ” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है |
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दयाधर दीक्षित ने बताया कि 25 दिवसीय अमृत महोत्सव का शुभाशुभ दांडी यात्रा के शुभारंभ की वर्षगांठ दिनांक 12 फरवरी से दांडी यात्रा की समाप्ति की वर्षगांठ दिनांक 5 अप्रैल तक किया जाएगा , उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गोष्ठी, सेमिनार तथा विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के प्रथम चरण में न्यूनतम 800 से 1000 शब्दों का निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुषमा गुप्ता ने आयोजन समिति को बधाई दी तथा सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को महोत्सव में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आग्रह किया ।
