ऋषिकेश- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे हरिद्वार, संतों का किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
हरिद्वार – शिवरात्रि के महापर्व कुंभ के पहले स्नान के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हरिद्वार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने शाही स्नान के दौरान संतों का स्वागत किया। जूना, अग्नि, निरंजनी, आनंद अखाड़ों ने हर की पैड़ी पर कुंभ का शाही स्नान किया। इसके बाद निरंजनी और आनन्द अखाड़ा ने स्नान पूर्ण किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शाही स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल बरसा कर संतों का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निरंजनी अखाड़ा के शाही स्नान में सन्तो का स्वागत किया। सीएम के हर की पैड़ी पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर गंगाजली, प्रसाद और चुन्नी भेंट की।

%d bloggers like this:
Breaking News