ऋषिकेश- महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनी कश्यप ने थामा ‘आप’ का दामन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रजनी कश्यप ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है, वह अपनी दर्जनों सर्मथकों सहित आज पार्टी में शामिल हो गई।
सोमबार को आम आदमी पार्टी द्वारा शांति नगर में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में आप नेता समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने सभी नए लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर डॉ. नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा सरकार के जूठे वादों से त्रस्त हो चुकी ओर एक नए विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी से उम्मीद लगाये हुए है। ऋषिकेश में सरकारी स्कूलों की बदहाल स्तिथि से अभिभावक परेशान हैं।स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी सरकार और उसके नुमाइंदे गंभीर नही हैं।यहां का सरकारी अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गए है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता यही चाहती है कि दिल्ली की तर्ज पर यंहा भी बेहतर शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला उत्थान के लिए कार्य हो। इस अवसर पर शिक्षक सुनील सेमवाल, प्रवीन असवाल, मनोज कश्यप, नीलम अग्रवाल,आशा सिंह,नीतू देवी, हेमलता, आयशा देवी, बसंती देवी,नीरु गुप्ता,बाला देवी, मुकेश रानी,बसंती देवी,लालमती देवी,चन्दनी देवी,सुनीता देवी,शिव कुमार,रमेश सिंह,कुणाल बाल्मीकि,हर्ष सैनी, अमन कुमार,आकाश तिवारी,गौरव कुमार,अमन राजपूत,मयंक चौहान आदि मोजूद रहे।
