ऋषिकेश- तीन दिन के बाद बनखंडी में पानी की सप्लाई शुरू लोगों ने ली राहत की सांस

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीते तीन दिनों से बनखंडी क्षेत्र के तीनों वार्डों में बंद पीने के पानी सप्लाई आज शाम से शुरू हो गई है। तीन दिनों के बाद घरों में पीने के पानी की सप्लाई शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पूर्व सभासद हरीश तिवाडी ने बताया कि बनखंडी के तीनों वार्डो में बीते 3 दिनों से बंद पानी की सप्लाई शुरू हो गयी है।
उन्होंने बताया कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते बनखंडी वासियों को बीते तीन दिन से पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा है। स्थानीय लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए जल संस्थान ने बंद पड़ी पेयजल लाइन को ठीक कर पानी की सप्लाई शुरू की है। घरों में पानी आता देख लोगों ने राहत की सांस ली है। तीन दिनों से बनखंडी में पानी की सप्लाई बंद होने से पूर्व सभासद हरीश तिवाडी,पार्षद राजेश दिवाकर, पार्षद लता तिवाडी ने इसकी शिकायत जल संस्थान के एसडीओ अनिल नेगी,अवर अभियंता विरेन्दर राणा से की गई थी। आज दोनो अधिकारी जब मौके पर रहे जब तक चोक पड़ी पानी की लाइन सुचारू रूप चालू किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News