ऋषिकेश- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन का पुतला

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर कांग्रेस कमेटी ने नंदप्रयाग घाट में आंदोलनकारियों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के समीप नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को लेकर बीते 87 दिनों से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन बीते सोमवार को गैर सेंड कुछ करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं बुजुर्गों व महिलाओं पर लाठी चार्ज कर भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का परिचय दिया है। पुतला फूंकने वालों में जयेंद्र रमोला, वीरेंद्र सजवान, एकांत गोयल, विजय पाल सिंह रावत, सोनू पांडे, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा, जगत नेगी, राकेश मियां, अमित पाल, हरिराम वर्मा, इंद्रेश बड़थ्वाल, विवेक तिवारी, धीरज डोभाल यह तो मुखर्जी गौतम नौटियाल, वेदप्रकाश शर्मा, सुभाष, राधा रमोला, विमला रावत, शकुंतला शर्मा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News