ऋषिकेश- जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवानी व विपिन ने स्वर्ण पदक जीतकर धर्म नगरी का नाम रोशन किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवानी व विपिन ने स्वर्ण पदक जीतकर नगरी का नाम रोशन किया है।
जिला स्तरीय करांटे प्रतियोगिता का ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया। इस मौके पर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि देव भूमि में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है तो सिर्फ उन्हें मंच देने की। देवभूमि ऋषिकेश करांटे ट्रेनिंग सेंटर ने जिला प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रदेश का गौरव प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देहरादून की टीम को मात देकर शिवानी गुप्ता औऱ विपिन डोगरा की टीम ने ट्राफी पर कब्ज़ा कर ख़िताब अपना नाम किया।होनहार सबसे कम उम्र की स्टूडेंट आव्या रतूड़ी ने भी गोल्ड मेडल लाकर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कोच विपिन डोगरा ने बताया कि पहली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में उन्हें क्षेत्र की जनता से और जनप्रतिनिधियों से बहुत प्यार मिला है। आगे भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संसाई मिंटू सैनी महासचिव शिकाई उत्तराखंड,
संसाई विनोद लखेरा अंतर्राष्ट्रीय जुजित्सु कोच, संसाई अजय गुरुंग, संसाई विशान क्षेत्री, संसाई सुबोध साहनी, संसाई सुरेंद्र कुमार समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुरेंद्र मोगा, रोटरी क्लब के चेयरमैन नितिन गुप्ता, पार्षद अजीत गोल्डी आदि उपस्थित रहे।रिष

%d bloggers like this:
Breaking News