ऋषिकेश- गंगा प्रेम हास्पिस हॉस्पिटल की ओर सेशिविर में 42 लोगों का किया गया निशुल्क कैंसर परीक्षण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गंगा प्रेम हास्पिस हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 42 लोगों में कैंसर का परीक्षण किया गया।
रविवार को रायवाला स्थित गंगा प्रेम हासपिस हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर में दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान के पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. एके दीवान से परामर्श के लिए ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, पौड़ी, बिजनौर, नरेंद्र नगर, मुजफर नगर आदि शहरों से मरीजों का आगमन हुआ। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली की पूर्व प्रोफेसर डॉ. रूपाली दीवान ने भी महिला रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया। प्रशामक देखभाल सेवा में इंग्लैंड एवं सिंगापुर से ट्रेंड विशेषज्ञ डॉ. तरनजीत सिंह ने भी क्लीनिक के दौरान अपनी सलाह उपलब्ध कराई। 42 मरीजों में से 32 मरीज कैंसर से जूझ रहे थे जो 15 से 84 वर्ष के थे। इनमें से मुख्यतः जीभ, थायराइड, मुंह, किडनी, ब्रेस्ट कैंसर आदि के मरीज पाए गए। इस दौरान मरीजों को दवाइयां, ब्लड प्रेसर शुगर चैक की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर में डॉक्टरों के अलावा राज मेहरा, हास्पिस के मैनेजर मित्र प्रसाद पांडेय, सीएओ कर्नल वीपीएस नरूला के अलावा नर्स ममता, शीतल, शिखा, वंदना आदि मौजूद थे। शिविर में योगेश्वर प्रसाद, दुर्गेश, कल्पना, चेतन, दीपक, सीमा, राजेन्द्र जोशी, रीना, कमल, पूनम, संगीता आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। कैंसर की अधिक जानकारी के लिए कैंसर हेल्पलाइन नंबर 9810931743 पर संपर्क कर सकते हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News