ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाईं ने किया IDPL मे फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घघाटन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आईडीपीएल खेल मैदान में महापौर अनिता ममगाई ने फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल भी हमें जीवन में बहुत कुछ सिखाता है। आज बहुत से खिलाड़ी खेल से ही अपने केरियर बनाने के साथ देश का नाम रौशन कर रहे हैं। इस तरह के टूर्नामेंट के होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
शनिवार को महापौर ममगाई ने आईडीपीएल खेल मैदान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हिमालयन फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के लिए खेल का मैदान ही उसके जीवन का अभिन्न अंग होता है। लेकिन खेल के दौरान हार जीत की परवाह किए बगैर खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए ।उन्होंने खिलाड़ियों से अपने आचार विचार को बेहतर बनाने के साथ संयमित भोजन करने का भी आह्वान किया ताकि वह शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट और मानसिक रूप से पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त होकर अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर सकें। इस दौरान पार्षद विजय बडोनी, अनीता प्रधान, प्रवेश कुमार, सुरेन्द्र सुमन,प्रवेश कुमार, कनक धनै, प्रिया ढकाल, शीलू अग्रवाल, हेमलता चौहान, किरन त्यागी, कुलदीप टंडन, निर्भय गुप्ता, अनुराग मलिक, मयंक बिष्ट, अमन खत्री, मोहित बिष्ट, तनुज पोखरियाल, दीपक चौधरी, अभिनव चौहान, विजय आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News