ऋषिकेश- स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर मे सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में अभिषेक राणा प्रथम

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर जयंती पर सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को आवास विकास स्थित स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि निशा चौधरी, योगाचार्य दिनेश मिश्रा, प्रधानाचार्य पूनम आहूजा ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर सूर्य नमस्कार सहित अन्य व्यायाम का अभ्यास बच्चों को कराया गया। योगाचार्य दिनेश मिश्रा ने बताया कि व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रहता है। इसके लगातार करते रहने से शरीर निरोगी भी बनता है। प्रधानाचार्य पूनम अहूजा ने कहा कि अभिभावकों को घर पर बच्चों को व्यायाम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में अभिषेक राणा प्रथम, निमिष रतूड़ी द्वितीय और मनीषा रतूड़ी तीसरे स्थान पर रही। विजेता छात्रों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News