ऋषिकेश- स्वैच्छिक साप्ताहिक बंदी को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्वैच्छिक साप्ताहिक बंदी को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मंगलवार को युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने तहसील कार्यालय में एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें उन्होंने कोरोनाकाल के चलते शुरू की गई साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किए जाने की मांग की है। युवाा व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने बताया कि देशभर के साथ ऋषिकेश में भी कोरोना का प्रभाव तेजी से कम हो रहा है। सरकार ने भी वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है । ऐसे में पूर्व की भांति शहर में स्वैच्छिक बाजार बंदी की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए ताकि कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक हानि झेल रहे व्यापारी वर्ग को कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में सुभाष कोहली, श्रवण जैन, संजय व्यास, नितिन गुप्ता, धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News