ऋषिकेश- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने परमार्थ निकेतन में की माँ सरस्वती की पूजा अर्चना

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बसंत पंचमी के अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य परमार्थ निकेतन पहुंची। परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने राज्यपाल का स्वागत और अभिनन्दन किया। इस मौके पर बेबी रानी मौर्य ने बसंत पंचमी पूजन में सहभाग कर माँ सरस्वती जी को पुष्पहार अर्पित कर उत्तराखंड की समृद्धि हेतु प्रार्थना की। राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन में आयोजित अपने पारिवारिक विवाह समारोह में सहभाग कर वर-वधू को शुभ आशीष प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती का सानिध्य प्राप्त हुआ था। इस वर्ष पुनः बसंत पंचमी के अवसर पर माँ गंगा के तट पर आने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा गया है। बसंत पंचमी के आते ही प्रकृति में फूलों खिलने लगते है और नई फसल का आगमन होने लगता है। बसंत के अवसर पर प्रकृति की खूबसूरती अपने चरम पर होती है उसी खूबसूरती को बनाये रखने के लिये हम सभी मिलकर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान प्रदान करें। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रदेश वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि माँ सरस्वती सभी के जीवन में ज्ञान, उल्लास, उमंग, दिव्यता और शान्ति की दिव्य तरंगों का संचार करें। उन्होंने कहा कि बसंत आता है तो बहार लाता है; बसंत आता है तो प्रकृति अपने अद्भुत रंग बिखेरती है जिससे चारों ओर हरियाली और खुशहाली बिखर जाती है। आईये हम भी अपने जीवन को कुछ ऐसा बनाये कि किसी के काम आयें और किसी के जीवन का उजाला बने।
बसंत पंचमी के अवसर पर आज परमार्थ निकेतन में श्री हरीशंकर शर्मा और शिवोह्म् परिवार ने भण्डारा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि परमार्थ निकेतन में विश्व कल्याण हेतु तीन दिवसीय साधना शिविर का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन है।

%d bloggers like this:
Breaking News