ऋषिकेश- माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल ने करोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियो को किया सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल पौड़ी तीन पत्ती योग के कार्यक्रम अधिकारियों की पूर्णानंद इंटर कॉलेज मुनी की रेती में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण काल में किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंडलीय समीक्षा बैठक का शुभारंभ मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र नगर ओपी बर्मा कार्यक्रम समन्वयक माध्यमिक गढ़वाल मंडल पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक टिहरी देवेंद्र तनवार, उत्तरकाशी जिला समन्वयक सुमन रावत, कार्यक्रम अधिकारी चंद्र मोहन सिंह रौथान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत पाल सिंह राठौड़ ने कहा कि हेलो सर छात्र छात्राओं को समाज और राष्ट्र निर्माण के कार्यों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कोरोना काल में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह संस्कार युक्त और नशा मुक्त उत्तराखंड को बनाने के लिए एक नई पहल करें ताकि एनएसएस के माध्यम से समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को हतोत्साहित किया जा सके। जिला संयोजक टिहरी उत्तरकाशी द्वारा अपने जनपद के वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण से वंचित बच्चों को मेरा घर मेरा स्कूल अभियान चलाकर शिक्षण कार्य करवाने तथा खाद्य सामग्री बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांटने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को मंडलीय पर निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत एनएसएस लक्ष्य गीत लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। समीक्षा बैठक का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. विवेकानंद शर्मा ने किया। बैठक में एनएसएस प्रकोष्ठ प्रभारी सीताराम पोखरियाल, उपप्रधानाचार्य संदीप मोहन, प्रबंधक रतन कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार कुलियाल, नवीन बडोनी, उत्तम नेगी वीरेंद्र डोटियाल, राजू लाल, जय वीर नेगी, विमला बडोला, पूजा नौटियाल दीपा पाठक, पुष्पा शर्मा, धीरेंद्र असवाल, विजय पुरोहित, प्रतिभा रावत, कुलदीप बिष्ट, अंबिका नाथ, सुशील कुकरेती, कुलबीर, दृगपाल रावत, विशाल कुमार सहित दोनों जनपदों के 102 कार्यक्रम अधिकारी मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News