ऋषिकेश- दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यो में भूकंप के झटके महसूस किये गए
देहरादून। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके 10 बजकर 31 मिनट पर महसूस किए गए भूकंप से लोगों में दहशत है। उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके।इसके अलावा जम्मू जम्मू कश्मीर पंजाब हिमाचल उत्तराखंड लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होने से कई जगहों पर लोग घर से बाहर निकल आए। उत्तराखंड के उत्तरकाशी बड़कोट मैं भी झटके महसूस किए गए। टेलीविजन चैनलों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में जमीन से 80 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।
