ऋषिकेश- दुर्गा शक्ति मंदिर में एस्ट्रोलॉजिस्ट सौम्या शर्मा हुई सम्मानित
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गुरुवार को मनीराम मार्ग स्थित दुर्गा शक्ति मंदिर का 42 वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट प्रतिभा से एक खास पहचान बनाने वाली ऋषिकेश की बेटी सौम्या शर्मा को मंदिर समिति की और से देवी मां की लाल चुनरी ओढाकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर माता रानी की प्रतिमा का स्वर्ण रजत आभूषणों से भव्य श्रृंगार किया गया । रात्रि जागरण में श्रद्धालु देर रात्रि तक माता की भेंटों में झूमते रहे। इस अवसर पर एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में विख्यात ऋषिकेश की बेटी सौम्या शर्मा का अभिनंदन किया गया। माता रानी की मंगल आरती कर प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में मंदिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ,महासचिव पंडित ज्योति शर्मा, रमन नारंग ,अमृत लाल नागपाल , पंकज चावला , मीनू अरोड़ा , संतोष शर्मा , मीनू मल्होत्रा , सतीश कक्कड़ , अनिल विरमानी ,केके लाम्बा , प्रदीप कोहली , सजल खुराना, राजेश रावल , साहिल दरगन , त्रिलोकीनाथ, पंकज जुनेजा , मोनिका खट्टर , मुनीश छाबड़ा आदि मौजूद थे।
