ऋषिकेश- उत्तराखंड मे आज करोना के 47 नये मरीज मिले, 50 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौटे, 2 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना के सिमटने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। आज राज्य में मात्र 47 नए मामले सामने आए, जबकि 50 संक्रमित स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में शनिवार को दो संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96478 पर, स्वस्थ होने वालों का 92519 पर मृतकों का 1664 पर पहुंच गया है। जबकि वर्तमान में उपचार करा रहे प्रभावी संक्रमितों का आंकड़ा सिमटकर 937 पर रह गया है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य के देहरादून व हरिद्वार से 12-12, नैनीताल जिले से 11, ऊधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ से 5-5, पौडी व चंपावत से 1-1 नए मामले आये हैं, जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी से आज कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News