ऋषिकेश- अंजली शर्मा गंगा प्रेम हॉस्पिटल को सजा रही अनूठी पेंटिंग्स से
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अपर गंगा नगर निवासी 20 वर्षीया अंजलि शर्मा कॉलेज छात्रा होने के साथ ही एक प्रतिभावान पेंटर भी हैं ।
ऋषिकेश में कई स्थानों पर अपनी कला को प्रदर्शित कर लोगों को प्रभावित कर चुकीं है। अंजलि हर गुरूवार को गंगा प्रेम हॉस्पिस में अपनी कला के माध्यम से वहां की दीवारों लड़कियों पर पेंटिंग कर सजाने का काम कर रही है। अंजलि शीशे (ग्लास) पर हॉस्पिस केयर से जुड़ी थीम वाली पेंटिंग बना रही हैं। इस पेंटिंग को गंगा प्रेम हॉस्पिस में दिस्पल्ये किया जाएगा
साथ ही अंजलि और गंगा प्रेम हॉस्पिस पर्यावरण का भी ख्याल रख रहे हैं। कोई संसाधन जाया न हो, इस लिए जो शीशे दरवाज़ों और खिड़कियों से बचा हुआ सामान ही इस्तेमाल में लाया जा रहा है। अंजली का गंगा प्रेम हॉस्पिस लगाव है क्योंकि उसकी मम्मी काफी कैंसर बीमारी के कारण इसी हॉस्पिस में निधन हुआ था। कम उम्र में इतना बड़ा दुःख झेलने के बावजूद अंजलि निराश नहीं हैं। वह कला थेरेपी के सहारे दृढ क़दमों से आगे बढ़ रही हैं ।
