ऋषिकेश- महापौर अनिता ममगाईं ने किया गौरा देवी चौक का लोकार्पण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महापौर अनिता ममगाई ने गौरा देवी चौक का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस मौके पर चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश के तमाम चौक चौराहों को महापुरुषों और आंदोलनकारियों के नाम से पहचाना जा सके इसके लिए योजना बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है।
शुक्रवार को महापौर अनिता ममगाईं ने एक समारोह के बीच तहसील चौक पर निर्मित गौरा देवी चौक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नगर निगम की कमान संभालने के बाद बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाकर कर तय किया गया था कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जीर्णोद्धार कराकर उन्हें महापुरुषों और आंदोलनकारियों के नाम से सजाया और संवारा जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी उनके संघर्षों से प्रेरणा ले सकें। इसी कड़ी में आज चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी चौक का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह चौक वर्षों से सड़क हादसों मैं खून से लाल होता है जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा चौक का निर्माण कराया गया है ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। निश्चित ही अब यहां सड़क हादसों को थामने में कामयाबी मिलेगी। उन्होंने इस मौके पर शहर वासियों से नगर के विकास के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपील भी की। इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुरेंद्र मोघा, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, संजीव चौहान, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला, विनोद शर्मा, डीपी रतूडी, चिंतामणि देसवाल, क्षेत्रीय पार्षद राकेश सिंह मिंया, गुरिंदर सिंह ,रीना शर्मा, वीरेंद्र रमोला, मनीष शर्मा, मनीष मनवाल, लता तिवाड़ी, कमलेश जैन, अनिता रैना, अनिता असवाल, कमला गुनसोला, शकुंतला शर्मा, राजू नरसिम्हा, अजीत सिंह गोल्डी,राजेश दिवाकर,सोनू प्रभाकर,राजेंद्र बिष्ट, विजय बडोनी, पंकज शर्मा, ममता नेगी,चेतन शर्मा, राजपाल ठाकुर,सरोज देवराणी,संजय व्यास,प्रतीक कालिया, हितेंद्र पंवार,पंकज गुप्ता,अक्षय खैरवार, प्रंकात कुमार, दीपक जाटव , मधु जोशी, रजनी बिष्ट, रोमा सहगल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने किया।

%d bloggers like this:
Breaking News