ऋषिकेश- केंद्र सरकार का आम बजट निराशाजनक – विवेक तिवारी नेता कांग्रेस

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कांग्रेस नेता विवेक तिवारी बजट ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया आम बजट ने लोगों को बिल्कुल ही निराश किया है। इससे आम लोगों को कोई लाभ नहीं होने वाला। इस बजट से सिर्फ कारपोरेट घराने को लाभ हुआ है। किसानों के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। सरकार ने लोगों को ठगने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि बजट में आंकड़ों की बाजीगरी के अलावा आम जनता को देने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगार युवाओं को कोई राहत नहीं दी गई है। केंद्रीय बजट से बिल्कुल स्पष्ठ है कि कोविड काल के चलते देश की आर्थिक स्तिथि चिंताजनक है और सरकार के पास कोई ठोस दिशा नही है।आम बजट महंगाई बढ़ाने वाला है और इसमें बेरोजगारों,लघु उद्योगो एवं किसानों की स्तिथि में सुधार के लिए कोई भी ब्लू प्रिंट नही है।मध्यम वर्ग की पूर्णतया उपेक्षा की गई है।साधारण है। साधारण बजट के साथ-साथ बहुत सारे बोझ जनता के ऊपर डाले गए हैं। सरकार आज जिस रास्‍ते पर जा रही है, वह सीधा निजीकरण की ओर इशारा कर रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News