ऋषिकेश- आम बजट ने दिखाई सशक्त भारत की झलक:- महापौर अनिता ममगाईं
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महापौर ने केंद्रीय बजट को शानदार बजट बताते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त भारत की साफ झलक देखी जा सकती है।
देश के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए मेयर अनिता ममगाई ने कहा कि कोरोना के वार से उबर रही अर्थव्यवस्था के बीच सरकार ने इस बजट में इकॉनामी को पुश करने पर जोर रखा है। इस बार हेल्थ सेक्टर और इंफ्रा पर खासा जोर दिया गया है। बजट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों के हिसाब से यह बजट संवेदनशील है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि भविष्य को देखकर बजट तैयार किया गया है। बजट में विकास का विश्वास का खूबसूरत समावेश है।कोरोना की विषम परिस्थितियों के बीच आज आया बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है।
