ऋषिकेश- एसएसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह सप्ताह मे दो बार अपने ऋषिकेश कैम्प कार्यालय मे शिकायतो/समस्याओ का निराकरण करेंगे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वतंत्र कुमार सिंह ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर पहली बार ऋषिकेश कोतवाली में औपचारिक बैठक की।
सोमवार को ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि वह जनता की सहूलियत और समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार और बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में ही अपने कैंप कार्यालय में बैठेंगे। इसके साथ ही महाकुंभ की तैयारियों और वीकेंड्स की भीड़ को देखते हुए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढोंडियाल, कोतवाल रितेश साह, एसएसआई ओम कांत भूषण, मुनिकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी, रानीपोखरी थाना प्रभारी जितेंद्र चौहान, रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह सहित कोतवाली पुलिसकर्मी मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News