ऋषिकेश- पर्यटकों को लुभाएगा मुनिकीरेती आस्था पथ का सेल्फी प्वाईंट

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – महाकुंभ के अंतर्गत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नगर पालिका मुनिकीेरेती-ढालवाला ने गंगा के किनारे आस्था पथ को विभिन्न कलाकृतियों से सजाया है। इसमें खास बात यह है कि यहां एक सेल्फी प्वाईंट बनाया गया है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी के अनुसार यह सेल्फी प्वाईंट स्थानीय लोगों के संग पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।
अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि मुनिकीरेती स्थित आस्था पथ की दीवारों को खाराश्रोत से पूर्णानंद और स्वामिनारायण घाट तक आट्र्स कलाकारों की सहायता से सजाया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां गंगा का धरती पर अवतरण, गोमुख से गंगा सागर तक का दृश्य, भगवान शिव, संत महात्मा, पर्यावरण और स्वच्छ भारत मिशन की कलाकृतियां बनाई गई हैं। विशेषकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं और सीजन में पर्यटकों को लुभाने के लिए आस्था पथ पर सेल्फी प्वाईंट बनवाया गया है। इससे कोरोना काल में थमी पर्यटन की गतिविधियों को पटरी में लाने में काफी सहायता मिलेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News