ऋषिकेश- दिल्ली न्यायिक सेवा में सेकंड टॉपर आने के बाद कात्यानी शर्मा कंडवाल का ऋषिकेश पहुचने पर हुआ जोरदार स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – तीर्थ नगरी की कात्यानी शर्मा कंडवाल के दिल्ली न्यायिक सेवा में सेकंड टॉपर आने के बाद पहली बार ऋषिकेश पहुंचने पर व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया । इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कात्यानी शर्मा ने कहा कि इस मुहिम को जीतने के पीछे उनके पिता सहित उनके ससुराल पक्ष का पूरा सहयोग उन्हें मिला है। इसके लिए वह दोनों परिवारों को इसका श्रेय देती हैं । उन्होंने कहा कि आज सभी क्षेत्रों में लड़कियों के बढ़ते कदम यह जगजाहिर कर रहे हैं कि अब लड़कियां भी किसी से कम नहीं है चाहे वह कोई भी क्षेत्र रहा हो सभी में लड़कियों ने बाजी मारी है ।उन्होंने कहा सबसे पहले हरियाणा की लड़की कल्पना चावला लें अंतरिक्ष में प्रतिभाग कर लड़कियों का हौसला बढ़ाए जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया है। उसके बाद आज सभी क्षेत्रों में लड़कियां अपने हाथ आजमा रही है। उन्होंने कहा कि जज बनने के लिए काफी मेहनत किए जाने की आवश्यकता है । मेहनत के बलबूते हर इंसान अपने मुकाम को पा सकता है, उन्होंने कहा कि हौसला ही सफलता की कुंजी है । जज बनने के बाद वह सभी के साथ न्याय करेगी। स्वागत करने वालों में उनके ससुर शशि कंडवाल सास कुसुम कंडवाल के अतिरिक्त संजय शास्त्री, वीरेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह भंडारी ,राकेश मियां, सुदेश कंडवाल, दिनेश सती, जितेंद्र अग्रवाल उषा जोशी,सुंदरी कंडवाल, रीना शर्मा , जयंत शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News