ऋषिकेश- जननायक पूर्व प्रधान स्व० प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में मनसा देवी में स्मृति द्वार का हुआ शिलान्यास

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- ऋषिकेश ग्राम सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की याद में स्मृति द्वार का विधिवत शिलान्यास किया गया है
शुक्रवार को मनसा देवी में स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि के मौके पर स्मृति द्वार का महापौर अनिता ममगाई ने शिलान्यास किया । अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट ने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए। पीड़ितों के दर्द को अपना दर्द समझने वाले स्व. प्रेम सिंह बिष्ट ने अहंकार व आडम्बर से दूर होकर सच्चे अर्थो में लोक सेवक की भावना से कार्य किया। उन्होंने पूरी ग्रामसभा के अंतर्गत सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य पर सदैव ध्यान दिया। उनके अनुकरणीय कार्यो को सदैव याद रखा जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, पार्षद विजेंद्र मोघा, विपिन पंत, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, जयेश राणा, विजय बडोनी, राजेश दिवाकर, लक्ष्मी रावत, अनीता प्रधान, गुरविंदर सिंह, प्रदीप धस्माना, गोविंद सिंह रावत, विकास सेमवाल, प्रिया धक्काल, अनिल, मोर सिंह, राजीव राणा, गौरव कैंथोला, संजय बिष्ट, रंजन अंथवाल, सुग्रीव द्विवेदी, विजया भट्ट, मोनिका भट्ट, उषा नेगी, रमेश बेलवाल, सरदार पूरण सिंह, दर्शन सिंह राणा, मनोज पाठक, चंद्रशेन, वीरेंदर सिंह आदि मोजूद थे।