ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस ने आपरेशन थर्ड आई अभियान के तहत ऋषिकेश क्षेत्र में लगाए 54 सीसीटीवी कैमरे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर जन सहयोग के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के लिए आपरेशन थर्ड आई अभियान आरम्भ किया गया है। यह अभियान दिनांक दो दिनांक 17 दिसंबर तक चलाया जाएगा ।
अभियान के दौरान कैमरे लगाये जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा थाने की चीता मोबाईल को कैमरों के सम्बन्ध में रजिस्टर तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।ऋषिकेश क्षेत्र में पूर्व से लगभग 56 सीसीटीवी कैमरे अलग अलग मुख्य चैराहों, तिराहों, गलियों एवं आस्थापथ आदि स्थानों पर स्थापित हैं, जो कि काफी अच्छी गुणवत्ता एवं ऐसे स्थानों पर लगाये गये हैं जहां से संदिग्धों के चेहरे एवं वाहनों के नम्बर आसानी से पढ़े जा सकें।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आपरेशन थर्ड आई अभियान के अन्तर्गत ऋषिकेश पुलिस द्वारा जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क कर कई मुख्य स्थान चिन्हित किये गये हैं जहां पर जन सहयोग, जन प्रतिनिधियों एवं नगर निगम के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे हैं। अभियान के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में 17 महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित कर उन पर 54 सीसीटीवी कैमरें लगवाये जा चुके हैं । इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर जन सहयोग से अन्य कैमरे स्थापित किये जाने हैं। सीसीटीवी कैमरों की एक प्रमुख उपयोगिता अपराध की रोकथाम भी है। वर्तमान समय में सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता को अनदेखा नही किया जा सकता है। अप्रत्यक्ष रूप से ही सही परन्तु सीसीटीवी कैमरों से हम अपने आप को सुरक्षित कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News