ऋषिकेश- आवाज साहित्यिक संस्था ने साहित्यकार मंगलेश डबराल को दी श्रद्धांजलि

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आवाज साहित्यिक संस्था ने प्रख्यात हबसाहित्यकार मंगलेश डबराल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी ने कहा कि मंगलेश डबराल का इस रूप से चले जाना साहित्य समाज में एक बहुत बड़ी क्षति हुई है । उन्होंने साहित्य को तिल तिल समर्पित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है वह आज भी संपूर्ण साहित्यकारों के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में रहे हैं जो जीवन पर्यन्त याद रहेंगे
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल ने कहा कि मंगलेश डबराल साहित्य की सशक्त हस्ताक्षर थे जिन्होंने अपने साहित्य में उन भावों का समावेश किया जो भाव कहीं ना कहीं व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रबोध उनियाल महासचिव धनेश कोठारी सत्येंद्र चौहान महेश चीट कारिया नरेंद्र रयाल, शिवप्रसाद बहुगुणा आलम मुसाफिर ,धनीराम बिंजोला एवं सुनील थपलियाल के द्वारा स्वर्गीय मंगलेश डबराल की साहित्य की कृतियों पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए । श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने मंगलेश डबराल को साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए साहित्य के लिए उनके किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।