ऋषिकेश- रणनीति में बदलाव कर प्रदेश भाजपा करेगी पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति:- कुलदीप कुमार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा उत्तराखंड के संगठन के साथ बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी रणनीतियों को प्रदेश संगठन के साथ साझा किया और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा है ।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए हमेशा से अलग प्रकार की तैयारी करती है अभी तक भाजपा का संगठन बूथ, मंडल, जिला, और प्रदेश तक था मगर इस बार भारतीय जनता पार्टी में हिमांचल की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी अब उत्तराखंड में भी पन्ना प्रमुख नियुक्त करेगी । भाजपा बूथ स्तर के बाद अब प्रत्येक 10 घरों के लिए एक पन्ना प्रमुख नियुक्त करेगी जो कम से कम 30 लोगों को चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। पूरे उत्तराखंड प्रदेश में प्रत्येक बूथ के बाद प्रति 30 लोगों के लिए एक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी । भारतीय जनता पार्टी ने इस पर काम शुरू कर दिया है।