ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर में इस बार सादगी से मनाया जाएगा वसंतोत्सव मेला।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री भरत मंदिर बसंतोत्सव समिति ने बसंत पंचमी का त्योहार सादगी के साथ मनाए जाने का निर्णय ियालिया है ।
मंगलवार को श्री भरत मंदिर सभागार में हृषिकेश बसंतोत्सव 2021 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बसंतोत्सव 12 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक मनाया जाएगा। इस बार बसंतोत्सव को कोरोना महामारी के अनुसार समाज हित में उपयोगी बनाने को लेकर विशेष ध्यान दिया गया।
हृषिकेश बसंतोत्सव में रोटरी क्लब एवं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा 12, 13, 14 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।
इसके साथ आयुर्वेद चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें कोविड-19 से बचने के उपाय और प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के बारे में आगंतुकों को जागरूक किया जाएगा
इसके अलावा कोरोना महामारी में रक्त की कमी को दूर करने के लिए 15 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब ऋषिकेश के द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। बैठक में श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, दीप शर्मा, विनय उनियाल, वरुण शर्मा, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, पार्षद राजेन्द्र प्रेमसिंह बिष्ट, राकेश मियां, डॉ. डीके श्रीवास्तव, सीमा सक्सेना, डॉ. जीएच अरोड़ा, धीरेंद्र जोशी, बचन पोखरियाल, श्रीकांता शर्मा, अंजू रस्तोगी, विमला रावत, विजयलक्ष्मी शर्मा, राधा रमोला, रवि शास्त्री, चंद्रशेखर शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, लखविंदर सिंह, चेतन शर्मा, अशोक रस्तोगी, रंजन अंथवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News