ऋषिकेश- यम्केश्वर विधायक रितु खंडूरी ने किया एक करोड़ की लागत से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत द्वारीखाल में 1 करोड़ की लागत से निर्मित पेयजल योजना का लोकार्पण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह इस पेयजल योजना से यमकेश्वर विधानसभा के कई गांवों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही भैरव गढ़ी पम्पिंग योजना का लोकार्पण भी मुख्यमन्त्री के द्वारा किया गया था इसके अलावा द्वारीखाल में 30 किमोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लाई गई है । प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
जब से उत्तराखण्ड सरकार आज प्रदेश बनी है तब से तमाम विकाास कार्यो को सरकार पूरा कर रही है चाहे वो डोबारा चांटी का पुल हो ऋषिकेे शयमकेश्वर को जोड़ने वाला जानकी सेतु का निर्माण हो,अटल आयुष्मान कार्ड हो, स्वरोजगार योजना हो, केंद्र की सरकार के द्वारा आल वेदर रोड, कर्णप्रयाग रेल लाइन हो,ऐसे तमाम विकास कार्य आज प्रदेश में हो रहे है। विधायक मीडिया प्रभारी ने बताया कि पेयजल योजना की कुल लागत 99.20 लाख है, जिला योजना और नाबार्ड के अंतर्गत इस योजना का कार्य किया गया । इस योजना से पन्याखेत, मितर ग्राम, खण्डूडी गांव सहित आसपास के सैकड़ों परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर जल निगम की अधिशासी अभियंता ई. सरिता गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी, महामंत्री नरेश नैथानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुखपाल नेगी, विजेंद्र बिष्ठ, ग्राम प्रधान कविता देवी, पूर्व प्रधान जयपाल सिंह, विज्जी रावत, सुरजीत राणा, विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, सुभाष जुगलान, प्रीतम राणा , गजेंद्र राणा, रूपचंद जखमोला, बबिता देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, आजाद सिंह, भगत सिंह, धर्मेंद्र जखमोला आदि मौजूद थे ।