ऋषिकेश- नगर निगम की पहल पर प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ योजना शुरू

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर निगम प्रशासन, यूएनडिपी और आकांक्षा एंटरप्राइजेज ने संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र से प्लास्टिक उन्मूलन के लिए प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ की योजना का शुभारंभ किया है ।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के सामने प्लास्टिक लव मास्टर ले जाओ स्टॉल का नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरीयाल ने विधिवत रूप से स्टॉल का उद्घाटन किया । इस मौके पर उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र से प्लास्टिक उन्मूलन के लिए एक पहल शुरू की गई है इसके लिए घरों में वेस्ट प्लास्टिक का सामान जमा करने पर मुफ्त में मास्क दिए जा रहे हैं । इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करना है इसके साथ ही कोरोना महामारी के प्रति भी लोग सजग रहेंगे । इस पहल से जो प्लास्टिक एकत्रित होगा उसे गाजियाबाद टू हरिद्वार रिसाइकिल के लिए भेज दिया जाएगा । उन्होंने नगर वासियों से भी आह्वान किया है कि वह अपने घरों में जो भी वेस्ट प्लास्टिक का सामान है यह स्थान में जमा कर फ्री में मास्क ले जा सकते हैं । इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त एलम दास, यूएनडीपी से प्रेम माथुर, आकांछा इंटरप्राइजेज से मेहंदी जय्यदी आदि मौजूद थे ।