ऋषिकेश- 10.9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्कूटी से 10.9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के द्वारा गठित टीम ने मनसा देवी तिराहा श्यामपुर, ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी संख्या UK14-E-9493 को रोककर चेक किया तो उसके चालक व पीछे बैठे युवक के पास से 10.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राजू पुत्र स्व. जयप्रकाश निवासी भरत मंदिर स्कूल, गली नंबर 5, शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश व मोहित पुत्र रंजीत निवासी गली नंबर 5, शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश के रूप में की है। एसएसआई ओम कांत भूषण ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।