ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम से ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – वादी योगेन्द्र कुमार सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह अध्यापक राजकीय इण्टर कॉलेज, देवप्रयाग पौड़ी ने थाना देवप्रयाग में लिखित सूचना दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीते 23 अप्रैल के मध्य वादी को पॉलिसी बोनस 25 लाख रुपये दिलवाने का झांसा देकर वादी से 8,21,073 रुपए बैंक गुगल पे के माध्यम से धोखा देकर हडप कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी। सूचना पर तत्काल थाना देवप्रयाग में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इसमें अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला प्रमोद कुमार उनियाल साईबर सैल प्रभारी उप निरीक्षक रफत अली, थानाध्यक्ष देवप्रयाग के नेवतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आदित्य यादव पुत्र महेन्द्र व अभियुक्त सुमित पुत्र राजेन्द्र जिला हापुड़ उ. प्र. व अभियुक्त आकाश पुत्र बिशन सिंह जिला गाजियाबाद उ. प्र.को ठगी में प्रयोग किए गए उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों से एक मोबाईल फोन मय 2 सिम कार्ड अभियुक्त आकाश के कब्जे से बरामद, एक कपडे का बैग अभियुक्त आकाश के कब्जे से बरामद, तीन मोबाईल फोन एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक डीएल, 04 एटीएम कार्ड, 09 सिम कार्ड अभियुक्त आदित्य यादव उर्फ मोनू के कब्जे से बरामद किया गया ।