ऋषिकेश- त्रिवेणी न्यूज 24 की खबर का असर, बनखंडी क्षेत्र के एक घर में घुसे आवारा पशुओं की घटना का नगर निगम ने लिया संज्ञान,पकड़ने का चलाया अभियान।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बीती देर रात बनखंडी क्षेत्र के कुएं के पास आवारा पशुओं द्वारा एक घर में घुस जाने की खबर को त्रिवेणी न्यूज़ ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था ।
खबर का संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन अब आवारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था बनाने में जुट गया है । सोमवार को नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल व पशु कल्याण विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील गिरी ने कांजी हाउस के लिए पशुलोक की भूमि का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि शहर में आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम प्रशासन चिंतित है। लेकिन निगम के पास कांजी हाउस की व्यवस्था न होने से आवारा पशुओं पर लगाम नहीं कसी जा रही है ।हालांकि इसके लिए तमाम तरह की कवायद पिछले 2 वर्ष में नगर निगम प्रशासन करता रहा है। सैकड़ों आवारा पशुओं को व्यक्तिगत प्रयासों से गैंंडी खाता स्थित एक आश्रम में पहुंचाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद आवारा पशु के आतंक को समाप्त करना अभी भी चुनौती बना हुआ है इससे निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसको लेकर पशुपालन विभाग को एक पत्र लिखा गया था लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने पशुपालन विभाग से एक बार पुनः विनम्रता पूर्वक आवारा पशुओं की समस्या के निस्तारण के लिए कांजी हाउस बनाने के लिए निगम को भूमि देने का निवेदन करते हुए कहा कि इसमें स्वामित्व पशुपालन विभाग का ही रहेगा। कांजी हाऊस में रहने वाले पशुओं के भौजन की व्यवस्था निगम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News