ऋषिकेश- बाबासाहेब के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा वीरभद्र मंडल ने दी श्रद्धांजलि

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा वीरभद्र मंडल की ओर से बाबासाहेब के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया गया ।
रविवार को मालवीय नगर में मंडल महामंत्री सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह सुमन, रमेश चंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ, उपाध्यक्ष हेमराज गुप्ता, महावीर चमोली, मंत्री विनोद मिश्रा, गोपाल रावत कोषाध्यक्ष जगदीश भंडारी, अविनाश सेमल्टी, विवेक चतुर्वेदी, राहुल कुकरेती, पुनीता भंडारी, राहुल आदि मौजूद थे ।