ऋषिकेश- थाना मुनिकिरेती पुलिस ने की कोरोना और कुम्भ को लेकर गोष्टी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थाना मुनिकीरेती पुलिस ने कोरोना की रोकथाम हुआ आगामी कुंभ मेले के मध्य नजर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई ।
रविवार को पूर्णानंद कॉलेज प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, होटल एसोसिएशन ओर छात्रों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मास्क पहनने ओर सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गई। इसके साथ ही पूर्व में कुम्भ मेले के अनुभव और समस्याओं से पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय ने जनता से कुंभ के दौरान पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी सहित चौकी प्रभारियों के अलावा नगर पालिक अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और सभी सभासद मौजूद थे ।