ऋषिकेश- एडवोकेट एचएल ब्रेजा के निधन पर अनेक संघठनो ने किया शोक व्यक्त

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एडवोकेट एचएल ब्रेजा के निधन पर न्यू स्टार क्लब, हनुमंतपुरम विकास मंच के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है ।
शनिवार को देहरादून रोड स्थित निवास पर एडवोकेट एचइल ब्रेजा ने अंतिम सांस ली । एक्स एल ब्रेजा विगत 55 सालों से इनकम टैक्स से संबंधित एडवोकेट का काम कर रहे थे । इनकी तीन पुत्रियां हैं इनमें से सबसे छोटी पुत्री जती ब्रेजा द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया तीन भाइयों में से सबसे बड़े भाई कस्तूरी लाल ब्रेजा का पहले ही देहावसान हो गया । छोटा भाई सचदेवा पोस्ट ऑफिस में एजेंट का काम करता है इसके अलावा वह विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं । न्यू स्टार क्लब और हनुमंतपुरम विकास मंच ने एडवोकेट एचएल ब्रेजा के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना दी ।