ऋषिकेश- अवैध नशा तस्करी में एक अभियुक्त गिरफ्तार दूसरा फरार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चैकिंग के दौरान हीरो डेस्टिनी नंबर UK14-F-4973 का चालक 48 पव्वे देसी शराब जाफरान व वैगनआर वाहन संख्या DL2C-AG-9198 मे 2 पेटी देसी शराब जाफरान बरामद की इसमें अभियुक्त वैगन आर का चालक फरार हो गया ।
बीती देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने छोटी सब्जी मंडी के पास एक संदिग्ध स्कूटी हीरो डेस्टिनी नंबर UK14-F-497348 को रोक कर चेक किया तो को उसके चालक के पास सफेद कट्टे में 48 पव्वे देशी शराब जाफरान बरामद हुए।
वहीं दूसरी ओर बस अड्डा के निकट तुलसी होटल के पास चेकिंग के दौरान वैगनआर वाहन संख्या DL2C-AG-9198 को चेकिंग के लिए रोका तो उसका चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। गाड़ी को चेक किया तो उसमें 2 पेटी देसी शराब बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त का नाम
रामू पुत्र श्रीपाल निवासी गली नंबर 2 शांति नगर बनखंडी के रूप में हुई है । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। स्कूटी डेस्टिनी और वैगनआर को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।