ऋषिकेश- एबीवीपी ने किया 21वें प्रांतीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से उत्तराखंड प्रांत का 21 वें प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
बृहस्पतिवार को प्रदेश सह मंत्री अंजली शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जानकी सेतु के समीप पोस्टर का विमोचन किया गया । इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अंजली शर्मा ने बताया कि उत्तरांचल प्रांत का 2 दिन का अभ्यास वर्ग एवं 1 दिन का प्रांत अधिवेशन विवेकानंद विद्या मंदिर जखनी पिथौरागढ़ में होना तय हुआ है । इसके साथ ही विभाग सह संगठन मंत्री काजल थापा एवं नगर मंत्री राहुल बडोनी ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में अखिल भारतीय केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रमुख श्रीहरि बोरिकर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से 120 कार्यकर्ता भाग लेंगे । अधिवेशन में प्रदेश भर के नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाने की भी घोषणा होगी । इस अवसर पर पूर्व नगर मंत्री शुभम झा, विभाग सह प्रमुख अमित गांधी, प्रीतम घई, अंश अरोड़ा, रिशु कश्यप, अनिरुद्ध शर्मा, महेश सेमवाल, शिवम सिंह राजपूत, अरुण मंडल आदि उपस्थित रहे।