ऋषिकेश- इनरव्हील क्लब ने की गरीब कन्या की शादी के लिए की आर्थिक मदद।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – इनरव्हील क्लब ने प्रोजेक्ट लाडली के तहत एक गरीब कन्या की शादी के लिए 21 हजार रूपए की राशन सामग्री दान कि गई । इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. रितु प्रसाद ने बताया कि पंडित की मासिक आय बहुत कम है मुश्किल से ही खर्चा चला पाते है। उन्होंने इसके लिए विशेष योगदान किया।
क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल ने कहा कि इस साल करोना महामारी के चलते गरीब बेटियों की शादी के आड़े बजट की तंगी आ गई है और बेटी की शादी किसी भी माता पिता के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम होता है। इनर व्हील क्लब समय समय पर जरूरत मंद कन्याओं की शादी में व अन्य सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहता है।
डॉ. निवेदिता, ममता अग्रवाल, पूजा गुप्ता, अंजू अग्रवाल, सुशीला राणा, सीमा अग्रवाल, वीना शर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल, डॉ. विंतेश्वरी, ऋतु असुजा के सहयोग से क्लब द्वारा २१००० रुपए की खाद्य सामग्री, कपड़े और कुछ गिफ्ट दिए गए। इस अवसर पर वीना शर्मा, अंजू अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, रितु असुजा, अंजू मित्तल, सीमा अग्रवाल, नीरा गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News